नवादा: सड़क दुर्घटना में झारखंड के 7 कांवरिया घायल

  बिहार में नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र में आज सुबह कांवरियों से भरी जीप और ट्रक के बीच हुयी टक्कर में तीन महिला समेत सात कांवरियां घायल हो गये;

Update: 2017-07-13 13:10 GMT

नवादा।  बिहार में नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र में आज सुबह कांवरियों से भरी जीप और ट्रक के बीच हुयी टक्कर में तीन महिला समेत सात कांवरियां घायल हो गये । पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि झारखंड के हजारीबाग जिले मानगढ़ गांव से स्कार्पियों पर सवार होकर सात कांवरिया झारखंड के देवघर स्थित बाबा वैद्यनाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए गये थे ।

देवघर से लौटने के दौरान उनके वाहन को राष्ट्रीय उच्च पथ 31 पर छपरा गांव के निकट एक अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी । इस दुर्घटना में तीन महिला समेत सात कांवरिया घायल हो गये ।

सूत्रों ने बताया कि घायलों में मुन्नी देवी , खुशबू देवी , पूजा कुमारी, प्रसादी ठाकुर , किशोर कुमार राणा , लक्ष्मण भुसरी और बाबू लाल ठाकुर शामिल हैं ।घायलों में तीन की स्थिति गंभीर बनी हुयी है जिन्हें इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल भेजा गया है जबकि अन्य का इलाज रजौली के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा है ।
दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया ।

Tags:    

Similar News