अलवर में नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

राजस्थान में अलवर जिले के कठूमर थाना क्षेत्र के गांव नँगली भवाना में एक नवविवाहिता ने फांसी लगा कर आत्महत्या;

Update: 2019-07-26 19:07 GMT

अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के कठूमर थाना क्षेत्र के गांव नँगली भवाना में एक नवविवाहिता ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर दी।

पुलिस के मुताबित गत रात नंगली गांव निवासी नीलम (20) ने पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली ली। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंखे के कुंदे से युवती नीलम उर्फ कंचन के शव को नीचे उतारा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की मोर्चरी में रखवाया।

इसकी सूचना मृतका के पीहर पक्षा को दी। युवती नीलम उर्फ कंचन और विनीता की शादी गत 15 अप्रैल को नँगली भवाना निवासी विक्रम एवं पवन के साथ हुई थी

मृतका के पीहर पक्ष की ओर से पति विक्रम बैरवा, सास-ससुर, जेठ सहित दो अन्य लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है।

पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News