गुजरात में दुर्गा पूजा की धूम

आज अहमदाबाद में 13 जगहों पर पूजा पंडाल बनाकर दुर्गा पूजा धूमधाम से मनायी जाती है

Update: 2018-10-17 16:32 GMT


अहमदाबाद। दुर्गा पूजा महोत्सव इन दिनों गुजरात में हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया जा रहा है। साबरमती दुर्गोत्सव कमेटी की व्यवस्थापक मीरा नंदी ने बताया कि दुर्गा पूजा बंगालियों का खास पर्व है।

नंदी ने बताया कि वह 42 साल से यहां के चांदखेडा में रहती हैं। वह यहां आयीं तब से ही साबरमती दुर्गोत्सव कमेटी से जुड़ी हैं। उस समय अहमदाबाद में सिर्फ दो ही जगह पंडाल लगाकर दुर्गा पूजा की जाती थी।

बंगाल कल्चरल एसोसिएशन द्वारा चीनुभाई हाउस के पास पहला पूजा पंडाल, साबरमती के रेलवे कालोनी के मैदान में दूसरा पंडाल 

महा अष्टमी 17 अक्टूबर को अष्ठमी पूजा, पुष्पांजलि और भोग आरती,पूजा प्रसाद, चंडीपाठ, सांधी पूजा और पुष्पांजलि, सांध्य आरती, परंपरा ग्रुप द्वारा डांस, ऑर्केस्ट्रा आयोजित होंगे।

महानवमी पर 18 अक्टूबर को नवमी पूजा, पुष्पांजलि और भोग आरती, पूजा प्रसाद,चंडी पाठ, सांध्य आरती महिलाओं द्वारा ड्रामा और गीत प्रस्तुत होंगे और दशमी को 19 अक्टूबर बिजोय दशमी पूजा, पुष्पांजलि, प्रसाद, अपराजिता पूजा, दधी कर्मा, प्रसाद, सिंदूर खेला, प्रतिमा विसर्जन होगा तथा कोलकता सा रे गा मा कलाकारों द्वारा संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। पुलिस ने भी इस अवसर पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये हैं। 

Full View

Tags:    

Similar News