नवापारा: 2022 तक सबका होगा पक्का आशियाना: बजाज
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज ने नगर पंचायत अभनपुर;
नवापारा। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज ने नगर पंचायत अभनपुर के वार्ड नं. 1, 2 व 3 में प्रधानमंत्री आवास योजना के 33 पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया तथा घर घर जा कर भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कच्चे मकान में रहने वालों की माली हालत को देखते हुए यह महत्वाकांक्षी योजना शुरू की है।
इस योजना के अंतर्गत सन 2022 तक सबको पक्का आशियाना मिलेगा।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष कुंदन बघेल, उपाध्यक्ष किशन शर्मा, मण्डल अध्यक्ष सुनील प्रसाद, पार्षद रवि बघेल, कैलाश गुप्ता, सोनजीत धु्रव, चेतन धु्रव, हेमंत तारक, भोला तारक, चेतना गुप्ता, बबला यादव, तिरिथ सिन्हा, टीकम सिन्हा लीलेश सिन्हा एवं रामकुमार वैष्णव सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।