नौसैनिक कमांडरों का 4 दिवसीय सम्मलेन 24 अक्टूबर से शुरू
राजधानी में 24 अक्टूबर से नौसैनिक कमांडरों का चार दिवसीय सम्मलेन शुरू हो रहा है जिसका उद्घाटन रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी।;
नयी दिल्ली। राजधानी में 24 अक्टूबर से नौसैनिक कमांडरों का चार दिवसीय सम्मलेन शुरू हो रहा है जिसका उद्घाटन रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी। सम्मलेन में नौसैनिक कमांडरों के अलावा सेना के तीनों अंगों - नौसेना, थल सेना और वायु सेना - के अध्यक्ष तथा वरिष्ठ सरकारी अधिकारी भी शिरकत करेंगे।
इस द्विवार्षिक सम्मलेन में नौसेना अध्यक्ष गत छह महीने में हुए विभिन्न प्रशिक्षणों, सरकारी एवं विभागीय गतिविधियों तथा कार्रवाइयों की समीक्षा करेंगे। इस मौके पर नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कान्त कमांडरों को राष्ट्रीय हित के मुद्दों से अवगत कराएँगे।
सम्मलेन में नौसेना की मारक क्षमता, रणनीति, सैन्य सामग्री और नौ सेना को आत्मनिर्भर बनाने के उपायों पर भी विचार-विमर्श होगा। इसके अलावा आतंकवादियों के हमलों की आशंकाओं को देखते हुए उनसे निबटने के उपायों पर भी चर्चा होगी। भारतीय नौसैनिक पोतों के ऑपरेशनों की समीक्षा के साथ भावी योजनाओं पर भी विचार-विमर्श किया जायेगा। सम्मेलन में सुरक्षा के मसलों पर भी चर्चा होगी।