अवैध शराब के खिलाफ नवागढ पुलिस की कार्रवाई
थाना चैकी प्रभारियों के द्वारा अवैध शराब जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही;
बेमेतरा। थाना चैकी प्रभारियों के द्वारा अवैध शराब जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
थाना बेरला पुलिस को मुखबीर की सूचना मिलने पर वार्ड नं. 2 बेरला के जगह में अंको पर से रूपया-पैसो का हार-जीत का दाव लगाकर सट्टा-पट्टी लिख रहे है।
कि सूचना पर थाना बेरला पुलिस द्वारा मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही कर 1 आरोपी को अंको पर से रूपया-पैसो का हार-जीत का दाव लगाकर सट्टा-पट्टी लिखते रंगे हाथो पकडे गये।
आरोपी सुरज सोनी उम्र 44 वर्ष के पास से 4385 रूपये एवं सट्टा-पट्टी, 1 नग डांट पेन को जप्त कर 4 (क) जुआ एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया।
थाना नवागढ पुलिस को मुखबीर की सूचना मिलने पर बघुल चैक नवागढ रोड के पास में बिना अनुज्ञप्ति पत्र के अपने कब्जे में शराब रखकर अवैध रूप से धन अर्जित करने के नियत से शराब बिक्री करने हेतु रखे है कि सूचना पर थाना नवागढ पुलिस द्वारा मौके में जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही कर आरोपी महेश कुमार उम्र 40 वर्ष ग्राम हरदी थाना नवागढ के कब्जे से 13 पौवा देशी प्लेन शराब शराब कीमत 780 रूपये को धारा 34 (1) क आबकारी एक्ट के तहत जप्त कर कार्यावाही किया गया ।