'नेशनल यूथ फेस्टिवल की सफलता के लिए युद्ध स्तर पर करें काम'

  नेशनल यूथ फेस्टिवल को सफल बनाने के लिए अपर मुख्य सचिव खेल एवं ग्रामीण अभियंत्रण विभाग उत्तर प्रदेश इ ितखारूद्दीन ने जिला प्रशासन एवं नेहरू युवा केंद्र तथा भारत सरकार से आए;

Update: 2018-01-07 14:48 GMT

ग्रेटर नोएडा।  नेशनल यूथ फेस्टिवल को सफल बनाने के लिए अपर मुख्य सचिव खेल एवं ग्रामीण अभियंत्रण विभाग उत्तर प्रदेश इ ितखारूद्दीन ने जिला प्रशासन एवं नेहरू युवा केंद्र तथा भारत सरकार से आए अधिकारियों से कहा कि यह आयोजन राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम है, सभी अधिकारी इसे संपन्न कराने में आपसी सांमजस्य बनाकर अपने कार्यों को युद्ध स्तर पर करें, ताकि यह महत्वपूर्ण आयोजन सरकार की मंशा के अनुरूप संपन्न हो सके।

फेस्टिवल का आयोजन 12 जनवरी से 16 जनवरी तक गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में आयोजित होगा। जीबीयू के सभागार में बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि यूथ फेस्टिवल में भारत के प्रत्येक प्रदेश से युवा वर्ग भाग लेगा और यह कार्यक्रम लगभग 5 दिन तक चलेगा, जिसमें पूरे देश के लगभग 3 हजार युवा एवं स्थानीय स्तर के 2 हजार युवा प्रतिभाग कर रहे है। इसलिए समस्त अधिकारियों का उत्तरदायित्व बढ़ जाता है, कि सभी संबन्धित अधिकारीगण उनके आने जाने, उनके ठहरने, उनके खानपान तथा उनके माध्यम से जो कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे उसके संबंध मे सभी अधिकारी अपने दायित्वों के लिए अभी से कार्ययोजना बनाकर अपने कार्य को पूर्ण कर लें, ताकि कार्यक्रम में युवा वर्ग को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह आयोजन भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बैठक में यह भी कहा कि नेशनल यूथ फेस्टिवल राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम होने के कारण वीवीआईपी के लिए आने की प्रबल संभावना है, अत: जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा इस दिशा में भी अपनी तैयारियां करने के संबंध में कार्ययोजना तैयार कर ली जाएं। नेहरू युवा केंद्र भारत सरकार के महानिदेशक रिटार्यड मेजर जनरल दिलावर सिंह के द्वारा यूथ फेस्टिवल के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी अधिकारियों को उपलब्ध कराई गई।

उन्होंने विभिन्न प्रकार के कार्य जिन विभागीय अधिकारियों के द्वारा संपन्न किये जायेगें उसके संबंध में भी बताया। जिलाधिकारी ब्रजेश नारायण सिंह ने अपर मुख्य सचिव को आश्वस्त किया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी विभाग काम करेंगे। परिवहन विभाग, जीबीयू, दूर संचार विभाग, पुलिस, प्रशासन, लोक निर्माण विभाग तथा अन्य संबन्धित विभाग जिनके द्वारा इस आयोजन में कार्य किये जायेगें। इस अवसर पर भारत सरकार के संयुक्त सचिव, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनीती, नगर एके. सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुमार विनीत, अपर जिलाधिकारी वित्त केशव कुमार तथा अन्य संबन्धित अधिकारियों के द्वारा भाग लिया गया।

Full View
प्रधानमंत्री के शामिल होने पर संशय
राष्ट्रीय यूथ फेस्टिवल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व आदित्यनाथ योगी मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन के शामिल होने संभावना थी, शनिवार को प्रधानमंत्री के शामिल होने को लेकर कार्यक्रम आयोजकों ने विराम लगा दिया है, उनका कहना है कि प्रधानमंत्री कार्यालय से कार्यक्रम की जानकारी नहीं मिलने से संभावना कम दिख रही है।


 इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी पहले दिन शामिल होगें।

Tags:    

Similar News