शाह ने मेधावी विद्यार्थी योजना की  तारीफ की

इसके पहले मुख्यमंत्री श्री चौहान और मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना की जमकर तारीफ करते हुए श्री शाह ने कहा कि मेधा ईश्वरप्रदत्त होती;

Update: 2017-08-20 16:58 GMT

भोपाल  ।  इसके पहले मुख्यमंत्री श्री चौहान और मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना की जमकर तारीफ करते हुए श्री शाह ने कहा कि मेधा ईश्वरप्रदत्त होती है, लेकिन अगर क्षमताओं को मंच नहीं मिलता तो वह परिणाममूलक नहीं हो पाती।

उन्होंने कहा कि अगर विद्यार्थी में क्षमता है, पर परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है तो मौके छिनने से मेधावी छात्रों में भी कुंठा आ जाती है।
उन्होंने कहा कि उनका भोपाल प्रवास संगठन को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए था, लेकिन मुख्यमंत्री ने उन्हें इस कार्यक्रम में आने का आमंत्रण दिया, जिसके लिए उन्होंने हामी भर दी।

इस योजना को लेकर श्री चौहान को साधुवाद देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रतिभाशाली बच्चों को मंच प्रदान किया है।
श्री शाह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश बीमारू राज्य से बाहर निकल कर सर्वश्रेष्ठ राज्यों में आया है, आपका भी कर्त्तव्य है कि देश और प्रदेश के विकास में अपना योगदान दें।

कार्यक्रम के अंत में श्री शाह ने मेडिकल, इंजीनियरिंग, विधि, प्रबंधन और अन्य उच्च शिक्षा केंद्रों में चयनित हुए विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किए।

Tags:    

Similar News