अयोध्या विवाद पर राष्ट्रीय मुस्लिम मंच ने सुप्रीम कोर्ट के सुझाव का स्वागत किया

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने अयोध्या विवाद को लेकर उच्चतम न्यायालय की सलाह का स्वागत करते हुए कहा है कि यह मुद्दा बातचीत से ही हल हो सकता है और दोनों पक्षों को इसकी पहल करनी चाहिए;

Update: 2017-03-21 13:09 GMT

नयी दिल्ली। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने अयोध्या विवाद को लेकर उच्चतम न्यायालय की सलाह का स्वागत करते हुए कहा है कि यह मुद्दा बातचीत से ही हल हो सकता है और दोनों पक्षों को इसकी पहल करनी चाहिए।

उच्चतम न्यायालय ने आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सुब्रमण्यम स्वामी के इस संबंध में अनुरोध पर टिप्पणी की है कि न्यायालय के बाहर इस मामले को बातचीत से हल करने की कोशिश की जानी चाहिए। न्यायालय ने कहा है कि जरूरत पड़ने पर वह इसमें माध्यस्था के लिए तैयार है।

राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के संयोजक अफजाल अहमद ने शीर्ष न्यायालय के इस सुझाव का स्वागत करते हुए कहा कि यह मसला बातचीत से हल हो सकता है और दोनों पक्षों को इस दिशा में पहल करनी चाहिए।

 अहमद “ यूनीवार्ता ” से बातचीत में कहा कि देश में अमन और चैन के लिए हम तैयार हैं और एकता तथा अखंडता के लिए हम हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि दोनों समाज को मिलकर काम करना चाहिए और जिसका हक है उसे मिलना चाहिए।
 

Tags:    

Similar News