दलित संगठन का चंद्रशेखर की रिहाई की मांग को लेकर राष्ट्रव्यापी आंदोलन
दलित संगठनों ने भीम आर्मी के नेता चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावन तथा अन्य नेताओं की रिहाई को लेकर देशव्यापी आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-06 12:19 GMT
नयी दिल्ली। दलित संगठनों ने भीम आर्मी के नेता चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावन तथा अन्य नेताओं की रिहाई को लेकर देशव्यापी आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया।
दलित महासभा की ओर से विभिन्न राज्यों के दलित संगठनों की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि अगर उत्तर प्रदेश की सरकार चंद्रशेखर के ऊपर से राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रासुका) को नहीं हटायेगी तब राष्ट्रव्यापी आंदोलन का आह्वान किया जाएगा।
नेशनल कंफेडरेशन आफ दलित आदिवासी आर्गनाइजेशन (एनएसीडीओआर) के अध्यक्ष अशोक भारती ने कहा कि अगर सरकार चंद्रशेखर के खिलाफ रासुका नहीं हटाती है तो दलित संगठनों के लोग सहारनपुर के गांवों में जाएंगे और लोगों को एकजुट करके लखनऊ मार्च किया जाएगा।