राजनीतिक हत्याओं के विरोध में राष्ट्रीय जागरण समिति ने किया धरना प्रदर्शन

गाजियाबाद के कलक्ट्रेट पर राष्ट्रीय जागरण समिति जिला गाजियाबाद के द्वारा केरल और पश्चिमी बंगाल में लगातार हो रही राजनीतिक हत्याओं के विरोध में एक विशाल धरने, काली पट्टी बांध कर प्रदर्शन का आयोजन किया;

Update: 2017-04-30 17:37 GMT

गाजियाबाद। गाजियाबाद के कलक्ट्रेट पर राष्ट्रीय जागरण समिति जिला गाजियाबाद के द्वारा केरल और पश्चिमी बंगाल में लगातार हो रही राजनीतिक हत्याओं के विरोध में एक विशाल धरने एवं काली पट्टी बांध कर प्रदर्शन का आयोजन किया गया, जिसमें हज़ारों की संख्या में जनता ने भाग लिया। 

समिति के मंत्री कैलाश चन्द्र ने बताया कि किस प्रकार केरल और पश्चिमी बंगाल में सुनियोजित तरीक़े से लगातार हो रही हिन्दु धर्म विरोधी गतिविधियां दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं और एसा प्रतीत होता है जैसे वहाँ की सरकारों का उनको संरक्षण है। आज सम्पूर्ण देश का हिन्दु इस कृत्य से व्यथित और उद्वेलित है।

पश्चिमी बंगाल में हो रहे उत्पीड़न के विषय में बताते हुए मेयर अशु वर्मा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में हिन्दू समुदाय के लोगों का अस्तित्व खतरे में है। जहां जिहादी तत्व तेजी से बढ़ रहे है जिस वजह से पश्चिम बंगाल में पिछले 60 वर्षों में हिन्दुओं की जनसंख्या में 8त्न की कमी आयी है। पीड़ित हिन्दुओं की बात पुलिस और प्रशासन द्वारा भी नहीं सुनी जा रही है। तृणमूल कांग्रेस की सरकार हिन्दू धार्मिक आयोजनों में भी बाधाएं खडी कर रही है। राम नवमी की यात्रा निकालने पर पाबन्दी लगाई गई है। विद्यालओं में राष्ट्रगीत व सरस्वती वंदना के कार्यक्रमों पर भी प्रतिबन्ध लगाया जा रहा है। 

Tags:    

Similar News