नेशनल दलित पंचायत ने मीरा कुमार पर दलित विरोधी होने का अारोप लगाया

 नेशनल दलित पंचायतऔर डॉ अंबेडकर परिनिर्वाणभूमि दिल्ली सम्मान कार्यक्रम समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंद्रेश गजभिये ने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा पर दलित विरोधी होने का अारोप लगाया है;

Update: 2017-07-15 13:25 GMT

भोपाल।  नेशनल दलित पंचायत और डॉ अंबेडकर परिनिर्वाणभूमि दिल्ली सम्मान कार्यक्रम समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंद्रेश गजभिये ने कांग्रेस समेत विपक्षी गठबंधन की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार पर दलित विरोधी होने का अारोप लगाया है। 

आज यहां संवाददाताओं से चर्चा में गजभिये ने कहा कि  कुमार ने कांग्रेस महासचिव और लोकसभा सांसद रहते हुए डॉ भीमराव अंबेडकर को देशद्रोही बताते हुए कहा था कि उनका देश के स्वतंत्रता आंदोलन में कोई योगदान नहीं था।

उन्होंने आरोप लगाया कि कुमार ने सामाजिक न्याय मंत्री रहते हुए दिल्ली स्थित डॉ अंबेडकर स्मारक का विकास कार्य रुकवा दिया था और उनका मंच पिछले 10 साल से इसके विरोध में आंदोलन कर रहा है। 

उन्होंने आरोप लगाया कि श्रीमती कुमार ने वर्ष 2002 में अपने एक समर्थक और तत्कालीन विधायक रूप चंद से 'डॉ अंबेडकर संविधान निर्माता नहीं थे' नाम से एक पुस्तक भी लिखवाई थी, जिसका दलितों ने खासा विरोध किया था।

कांग्रेस पर भी आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी ने डॉ अंबेडकर की प्रतिष्ठा दबाने के लिए कुमार के पिता बाबू जगजीवन राम को आगे बढाया और श्रीमती कुमार भी अपने पिता का गुणगान करते हुए डॉ अंबेडकर को कमतर बताती हैं। 

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ काेविंद को अंबेडकरवादी बताते हुए उन्होंने कहा कि उनके मंच का कोविंद को पूरा समर्थन है। कोविंद के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कथित आरक्षण विरोधी बयानों के संबंध में गजभिये ने दावा किया कि उन्होंने 10 साल कोविंद के साथ काम किया है और देश में आरक्षण बचाओ आंदोलन उन्होंने ही चलाया है। 

यह पूछे जाने पर कि क्या भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उन्हें श्रीमती कुमार की छवि धूमिल करने के लिए भेजा है,  गजभिये ने कहा कि उनका भाजपा से कोई वास्ता नहीं हैं और वे सिर्फ कुमार के अंबेडकर विरोधी होने के बारे में बताने के लिए लोगों के बीच जा रहे हैं। 

Tags:    

Similar News