नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला को अस्पताल से मिली छुट्टी

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला को बुधवार शाम यहां शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसकेआईएमएस) से छुट्टी दे दी गई;

Update: 2021-04-07 22:39 GMT

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला को बुधवार शाम यहां शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसकेआईएमएस) से छुट्टी दे दी गई। वे कोविड से पीड़ित थे। इस खबर की घोषणा करते हुए उनके बेटे और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि उनके पिता को डॉक्टरों ने निर्देश दिया है कि वे अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें और फिलहाल किसी भी आगंतुकों से मुलाकात नहीं करेंगे।

उमर अब्दुल्ला ने एक ट्वीट में कहा, "एसकेआईएमएस में भर्ती होने के पांच दिन बाद मेरे पिता को आज शाम छुट्टी दे दी गई। वह घर पर आराम कर रहे हैं। मेरे पिता और पूरा परिवार डॉक्टरों, नसिर्ंग स्टाफ, कर्मचारियों और संस्थान में अन्य लोगों का ऋणी और आभारी है।"

"मेरे पिता को उनके डॉक्टरों ने पूरी तरह ठीक होने पर ध्यान देने के निर्देश दिए हैं और फिलहाल उन्हें आगंतुकों से मिलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। वह पूरी तरह से स्वस्थ होने के लिए तत्पर हैं ताकि वह अपना नियमित काम फिर से शुरू कर सकें।"

Full View

Tags:    

Similar News