राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने किरण बेदी के '12 बजने' वाले बयान पर दिल्ली के मुख्य सचिव से मांगी रिपोर्ट
पुडुचेरी की पूर्व उपराज्यपाल किरण बेदी के एक बयान पर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने दिल्ली के मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांगी है;
नई दिल्ली। पुडुचेरी की पूर्व उपराज्यपाल किरण बेदी के एक बयान पर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने दिल्ली के मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांगी है। आयोग के मुताबिक, किरण बेदी की टिप्पणी से सिख समुदाय की धार्मिक भावना आहत हुई है। आयोग द्वारा मांगी गई रिपोर्ट के अनुसार ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। हालांकि विवाद खड़ा होने के बाद उन्होंने स्पष्टीकरण देते हुए लोगों से माफी भी मांगी है।
उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि इस बयान के बाद उन्हें अश्लील और अपमानजनक संदेश भेजे जा रहे हैं।
किरण बेदी का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह एक किताब लॉन्च के दौरान 'सिख समुदाय पर 12 बजने' की बात व्यंग्यात्मक लहजे में कहती नजर आई हैं, हालांकि उनकी इस बात पर किताब विमोचन के दौरान बैठे लोग हंस तो दिए, लेकिन अब आयोग ने मामले पर संज्ञान ले लिया है।