उत्तराखंड में भी राष्ट्रीय नागरिकता कानून हो सकता है लागू: त्रिवेन्द्र

राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) को लेकर पूरे देश में एक नई बहस शुरू हो गई है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने साफ किया है कि राज्य में भी एनआरसी लागू हो सकता;

Update: 2019-09-16 15:18 GMT

देहरादून। राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) को लेकर पूरे देश में एक नई बहस शुरू हो गई है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने साफ किया है कि राज्य में भी एनआरसी लागू हो सकता है।

 त्रिवेन्द्र ने कहा कि इस बारे में मंत्रिमंडल से विचार विमर्श करेंगे। उसके बाद ही इस बारे में कोई फैसला लिया जाएगा।
गौरतलब है कि हरियाणा और उत्तर प्रदेश के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने भी एनआरसी लागू करने की बात कही है। राजधानी देहरादून में मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में भी एनआरसी लागू करने पर विचार किया जा सकता है। एनआरसी को घुसपैठ रोकने का सबसे अच्छा तरीका बताते हुए उन्होंने कहा कि उत्तराखंड भी अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से घिरा है। जरूरत पड़ी तो उत्तराखंड भी एनआरसी लागू करेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बारे में मंत्रिमंडल से विचार विमर्श करेंगे और उसके बाद ही इस बारे में कोई फैसला लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि राज्य के उधम सिंह नगर जिले के कई क्षेत्रों में बंगलादेशी लोगों की संख्या अधिक है। बंगलादेश के गठन के वक्त काफी तादात में लोग उत्तराखंड भी आए थे।

Full View

Tags:    

Similar News