आरएसएस की 3 दिवसीय राष्ट्रीय समन्वय बैठक 2 जनवरी से होगी
मध्यप्रदेश के उज्जैन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की तीन दिवसीय राष्ट्रीय समन्वय बैठक दो जनवरी से होगी।;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-31 15:35 GMT
उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की तीन दिवसीय राष्ट्रीय समन्वय बैठक दो जनवरी से होगी। सूत्रों के अनुसार कड़ी सुरक्षा के बीच हो रही इस बैठक के लिए सरसंघचालक मोहन भागवत कल यहां पहुंच चुके हैं।
वे पांच तारीख तक यहीं रुकेंगे। दो से चार जनवरी तक चलने वाली इस बैठक में संघ के कई पदाधिकारी एवं प्रमुख कार्यकर्ता शामिल होगें।
इसके अलावा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भी इसमें शामिल होने की संभावना है। महाकालेश्वर मंदिर के समीप बने भक्त निवास में बैठक को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।