पुलवामा हमले की बरसी पर देश कर रहा 40 सपूतों को नमन
आज 14 फरवरी है, ये वहीं तारीख है जिस दिन आज से ठीक दो साल पहले देश ने अपने 40 वीर सपूतों को खो दिया था;
नई दिल्ली। आज 14 फरवरी है। ये वहीं तारीख है जिस दिन आज से ठीक दो साल पहले देश ने अपने 40 वीर सपूतों को खो दिया था। जी हां आज पुलवामा हमली की दूसरी बरसी है। दो साल पहले 14 फरवरी 2019 को दोपहर करीब 3 बजे जम्मू-कश्मीर में एक ऐसा आतंकवादी हमला हुआ जिसे पूरा देश आज तक न ही भूल पाया और न ही आगे भूल पाएगा।
इस हमले से पूरा देश दहल उठा था। 14 फरवरी 2019 को दोपहर में खबर आई थी की पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद ने जवानों पर हमला किया है। जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) के जवानों के काफिले में चल रही एक बस में विस्फोटक से भरी कार टकरा दी। इस आत्मघाती हमले में 40 जवान शहीद हुए। इस हमले की जो तस्वीरें सामने आईं थी उसे देखकर हर भारतवासी के रोंगटे खड़े हो गए थे।
अपने 40 सपूतों के बलिदान की टीस आज भी बरकरार है। आज 14 फरवरी 2021 को जब इस हमले को दो साल हो गए हैं तब पूरा देश अपने सपूतों को याद कर रहा है।
आम जनता से लेकर राजनेता, क्रिकेट और अभिनेता भी अपने 40 जवानों के बलिदान को नमन कर रहे हैं।
Paying homage and respect to all the soldiers who were martyred in the PulwamaAttack in 2019. The valour and sacrifice of our heroes will be remembered forever..🙏🏻 #PulwamaAttack pic.twitter.com/MLTV9Tzo8W
Remembering our bravehearts of #PulwamaAttack, we will always remain indebted for your supreme sacrifice 🙏🏻 pic.twitter.com/WLGQ1QJqIX
Remembering the martyrs of #PulwamaAttack. My tributes to our brave-hearts who lost their lives while protecting our motherland, their sacrifice will never be forgotten pic.twitter.com/74VZFSsShs
आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा देश कभी नहीं भूलेगा जवानों का बलिदान।
I bow down to the brave martyrs who lost their lives in the gruesome Pulwama attack on this day in 2019.
India will never forget their exceptional courage and supreme sacrifice.
भारतीय सेना ने भी अपने वीर जवानों को नमन किया। सेना ने एक भावुक वीडियो ट्वीट करके भारतीय सेना ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
Pulwama Attack ||
India Remembers || 🙏🏻#PulwamaTerrorAttack #Kashmirrejectsterrorism @adgpi @NorthernComd_IA @SWComd_IA pic.twitter.com/obIcfDk1dl