नरोत्तम मिश्र ने कांग्रेस पर साधा निशाना, मतदाताओं से भाजपा को जिताने की अपील
मध्यप्रदेश के जनसंपर्क मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्र ने शिवपुरी के कोलारस विधानसभा उपचुनाव में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पर निशाना साधा;
शिवपुरी। मध्यप्रदेश के जनसंपर्क मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्र ने शिवपुरी के कोलारस विधानसभा उपचुनाव में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए क्षेत्र के मतदाताओं से गुलामी की जंजीर तोडकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को जिताने की अपील की है।
डॉ मिश्र ने कल कोलारस विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खतौरा, कोटवारा, सोमालियाई में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि आपके क्षेत्र के सांसद कहते हैं कि हम 14 साल बाद यहां आए हैं, पर आप तो रोज रोज आते हैं। आपने विकास क्यों नहीं किया। आप सब मेरा विश्वास रखें, हम आपकी सेवा में अपनी जान लगा देंगे और पांच माह में काम करके दिखाएंगे अगर ऐसा नहीं कर पाए तो इस वर्ष फिर विधानसभा चुनाव है, आप हमें हटा देना।
उन्होंने कहा कि मैने पूर्व में आपके क्षेत्रीय सांसद के विरुद्ध लोकसभा का चुनाव भाजपा से लड़ा था, तब भी मैंने कहा था कि आपके सांसद बहुत बड़े आदमी हैं। वह विकास नहीं करेंगे और आज भी मैं यही बात कह रहा हूं। इसलिए विकास के लिए आप हमारा साथ दें।
कोलारस उपचुनाव में कांग्रेस के साथ ही भाजापा ने भी अपनी पूरी ताकत लगा दी है। दो दिन पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस क्षेत्र में आए थे। कल सुबह से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर कोलारस क्षेत्र में है तथा प्रदेश सरकार के मंत्री नरोत्तम मिश्रा, रुस्तम सिंह, उमाशंकर गुप्ता, यशोधरा राजे सिंधिया कोलारस विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार में हैं। इस चुनाव पर इतने बड़े-बड़े स्टार प्रचारकों के रहते प्रदेश की जनता के अलावा देश के लोगों की भी निगाह लगी है।