24 अप्रैल को नरेंद्र मोदी की मध्यप्रदेश में आने की संभावना

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगामी 24 अप्रैल को मध्यप्रदेश के जबलपुर और मण्डला आने की संभावना है।;

Update: 2018-04-12 16:11 GMT

जबलपुर।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगामी 24 अप्रैल को मध्यप्रदेश के जबलपुर और मण्डला आने की संभावना है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मोदी का जबलपुर के डुमना विमानतल पर आगमन होगा। यहां से वे हेलिकॉप्टर से मंडला जायेगें।

मंडला में वे राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। यात्रा के मद्देनजर प्रशासनिक स्तर पर आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं। हालांकि अभी प्रधानमंत्री सचिवालय से विस्तृत कार्यक्रम आना शेष है।

Tags:    

Similar News