प्रधानमंत्री कार्यालय के कर्मचारियों से मिले मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारियों तथा कर्मचारियों से मुलाकात की और उन्हें जनभावनाओं के अनुकूल पहले से ज्यादा लगन से काम करने को कहा;

Update: 2019-05-24 20:45 GMT

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारियों तथा कर्मचारियों से मुलाकात की और उन्हें जनभावनाओं के अनुकूल पहले से ज्यादा लगन से काम करने को कहा।

इस दौरान प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव नृपेंद्र मिश्रा, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, अतरिक्त प्रमुख सचिव पी के मिश्रा तथा सचिव भास्कर खुल्वे सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने लोकसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल करने पर श्री मोदी का अभिनंदन किया।

मोदी ने इस दौरान प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारियों तथा कर्मचारियों के पांच साल के काम की तारीफ की और कहा कि लोगों को उनसे अब और अधिक उम्मीदें हैं , इसलिए ज्यादा समर्पित होकर और लगन से जनहित के लिए काम करने की जरूरत हैं। उन्होंने कहा कि सरकार से लोगों की उम्मीदें बढ गयी हैं इसलिए उनकी उम्मीदों के अनुकूल काम करना जरूरी है।

उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय के सभी कर्मचारियों तथा अधिकारियों के पिछले पांच साल के काम की तारीफ की और कहा कि यह अवधि अनुभव लेने की थी और उन्होंने भी इस दौरान बहुत कुछ सीख ली हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय के कर्मचारियों के परिजनों को भी शुभकामनाएं दी।

Full View

Tags:    

Similar News