नलिन कोहली ने संगमा पर लगाया लिंगदोह को बचाने का आरोप

नलिन कोहली ने मेघालय के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा को शिक्षा घोटाले में अपने वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री अंपारीन लिंगदोह को बचाने का आरोप लगाया है। ;

Update: 2018-01-07 18:05 GMT

शिलांग। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली ने मेघालय के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा को शिक्षा घोटाले में अपने वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री अंपारीन लिंगदोह को बचाने का आरोप लगाया है। 

 कोहली ने कथित शिक्षा घोटाले में शिक्षकों के पद पर अपने उम्मीदवारों की नियुक्ति के लिए सिफारिश करने में शामिल जनप्रतिनिधियों का बचाव करते हुए कहा “भ्रष्टाचार नहीं करें और आपको किसी भी जांच का सामना नहीं करना पड़ेगा।

सिर्फ उन लोगों के खिलाफ जांच होगी जो भ्रष्टाचार में शामिल होते हैं।” उन्होंने संवाददाताओं से मुख्यमंत्री तथा मंत्रियों के द्वारा केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) की कार्रवाई पर उठाए गए सवालों का जवाब देते हुए यह कहा।

 कोहली ने कहा कि संगमा हमेशा कहते रहे कि उन्हें अपने मंत्रियों पर पूरा भरोसा है। ऐसा लगता है वह भी इस घोटाले में शामिल रहे हों।सीबीआई ने मेघालय की  लिंगदोह तथा अज्ञात लोगों के खिलाफ स्कूल शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में कथित हस्तक्षेप के संबंध में मामला दर्ज किया है। 

सीबीआई ने सुश्री लिंगदोह और अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जिनका शिक्षकों की नियुक्ति में हस्तक्षेप रहा है। इसके अतिरिक्त सीबीआई ने मुख्य सचिव पी एस थांगखीव जो शिक्षा विभाग के अलावा प्राथमिक एवं जन शिक्षा निदेशालय के मुख्य सचिव रह चुके हैं उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

गौरतलब है कि शिक्षकाें की भर्ती वित्त वर्ष 2008-09 में हुई थी। तत्कालीन शिक्षा मंत्री लिंगदोह तथा शिक्षा विभाग के प्रधान थांगकीव सचिव थे। 
 

Tags:    

Similar News