दल्लीराजहरा में नाबालिक का अपहरण करने वाला गया जेल
ग्राम पंचायत अरमुरकसा निवासी 24 वर्षीय योगेश उर्फ नन्हू जगनायक के विरूद्ध राजहरा पुलिस ने पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायलय में पेश;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2019-07-27 15:12 GMT
दल्लीराजहरा। ग्राम पंचायत अरमुरकसा निवासी 24 वर्षीय योगेश उर्फ नन्हू जगनायक के विरूद्ध राजहरा पुलिस ने पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायलय में पेश किया।
जहां आरोपी को जेल भेज दिया गया. थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी एक 17 वर्ष के नाबालिक लड़की को भगाकर ले गया था.
परिजनों के सूचना पर राजहरा थाने में नाबालिक युवती का अपहरण का मामला दर्ज किया गया है।
दो दिनों के पश्चात शादी कर लौटने पर पुलिस ने परिजनों के बयान लेकर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 363, 366, 376 तथा पास्कों एक्ट 4, 5 (ठ), 6 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया।