नैनीताल : डेढ़ करोड़ की फिरौती मांगने वाला युवक गिरफ्तार
उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक साड़ी शो रूम के मालिक पवन जैन से डेढ़ करोड़ की फिरौती मांगने वाले आरोपी को पुलिस ने आज गिरफ्तार;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-20 17:16 GMT
नैनीताल। उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक साड़ी शो रूम के मालिक पवन जैन से डेढ़ करोड़ की फिरौती मांगने वाले आरोपी को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया। हल्द्वानी के अपर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने कहा कि फिरौती मांगने वाला आरोपी उस्मान अली पुत्र कासिम अली हल्द्वानी के बद्रीपुरा में कपड़े सिलाई का काम करता है और वह बनभूलपुरा में रहता है। पुलिस ने आज सुबह हल्द्वानी के शनि बाजार से उसे गिरफ्तार किया और फिरौती मांगने के लिये इस्तेमाल किये गये मोबाइल को भी बरामद कर लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक श्रीवास्तव ने कहा कि आरोपी ने पूछताछ में अपना अपराध कबूल लिया है। उसने बताया कि सिंघम फिल्म देखने के बाद उसके मन में रातोंरात अमीर बनने की चाहत हुई। वहीं से उसने इस घटना को अंजाम देने की योजना बनाई और शोरूम के मालिक से फिरौती मांगी। उन्होंने कहा कि आरोपी शोरूम के मालिक से डेढ़ करोड़ की फिरौती की मांग की। फिरौती नहीं देने पर उनके लड़के के अपहरण की धमकी दी। श्री जैन ने इस मामले की सूचना पुलिस को दे दी। जिसके बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और फोन की डिटेल निकलवा कर शुक्रवार शाम को पुलिस ने युवक की पहचान कर ली। पूरे तथ्य जुटाने के बाद आज सुबह आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।