पुलिस स्मृति दिवस पर 15 करोड़ रुपये देने की घोषणा :नायडू

नायडू ने नये वाणिज्यिक शहर अमरावती में पुलिस स्मृति स्तंभ बनाने और पुलिस कर्मियों के लिए आवासीय सुविधाएं देने की भी घोषणा की;

Update: 2018-10-21 18:26 GMT

विजयवाड़ा। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने आज पुलिस कल्याण कोष के लिए 15 करोड़ रुपये मंजरी देने की घोषणा करते हुए कहा कि सरकार पुलिसकर्मियों एवं उनके परिवार के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।

नायडू ने आज ‘पुलिस स्मृति दिवस’ के कार्यक्रम में हिस्सा लिया और शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि कानून और व्यवस्था को प्रभावी तरीके से बनाने के लिए ‘विजबल पुलिसिंग’ और ‘इनविजबल पुलिसिंग’ भी होनी चाहिए। उन्होंने पुलिसकर्मियों की ओर से प्रयोग में लायी गयी तकनीकी को भी रेखांकित किया।

उन्होंने कहा कि असामाजिक लोग जिस तकनीकी का उपयोग कर रहे हैं और पुलिस को अपनी तकनीकी का आधुनिकीकरण करना चाहिये।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिसकर्मियों को उन लोगों से भी निपटना चाहिए जो लोग राजनीति की आड़ में गड़बड़ियां करते हैं। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं कि नौकरी से सेवानिवृत्त होने से पहले हर पुलिस कर्मियों को कम से कम एक पदोन्नति मिलनी चाहिये। उन्होंने सभी पुलिस थानों को आधुनिक बनाने की घोषणा की। 

नायडू ने बताया कि 2500 कांस्टेबलों की जल्द ही भर्ती की जायेगी। पुलिसकर्मियों की सेवाओं की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने पुलिस कॉन्स्टेबल के वेतन में 18,000 रुपये प्रति माह तक की वृद्धि की है।

गृहमंत्री एन. चिनाराजप्पा ने कानून एवं व्यवस्था की रक्षा में बलिदान देने वाले पुलिसकर्मियों को याद किया। 
पुलिस महानिदेशक आर.पी. ठाकुर ने कहा कि देश में अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए आंध्र प्रदेश के छह पुलिसकर्मियों सहित 414 पुलिसकर्मी शहीद हुए।

Full View

Tags:    

Similar News