नायडू ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि
उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने प्रखर राष्ट्रवादी डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है;
By : एजेंसी
Update: 2021-07-06 04:58 GMT
नई दिल्ली। उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने प्रखर राष्ट्रवादी डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।
श्री नायडू ने डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती की पूर्व संध्या पर सोमवार को यहाँ जारी एक संदेश में कहा कि डा. मुखर्जी एक दूरदर्शी नेता और समर्पित देशभक्त थे। वह एक शिक्षाविद्, मानवतावादी और राष्ट्रीय एकता और अखंडता के पुरोधा थे। उनका विराट व्यक्तित्व लोगों को प्रेरित करता रहेगा।
श्री नायडू ने कहा, “मैं डा. मुखर्जी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।”