नायडू, जेटली ने सीआरपीएफ काफिले पर हमले की कड़ी निंदा की

उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू और केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की एक बस पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की;

Update: 2019-02-14 22:41 GMT

नई दिल्ली। उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू और केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की एक बस पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। इस हमले में 42 जवान शहीद हुए हैं। नायडू ने ट्विटर पर कहा, "इस कायरतापूर्ण हमले से स्तब्ध हूं, जिसमें सीआरपीएफ जवान शहीद हुए हैं। शोक संतप्त परिवारों के लिए मैं संवेदना व्यक्त करता हूं और घायल जवानों की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।"

लेथपोरा कस्बे के समीप श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर एक आत्मघाती हमलवार ने अपनी विस्फोटकों से लदी एसयूवी सीआरपीएफ की बस से टकरा दी और उसमें विस्फोट कर दिया।

घटना उस वक्त की है, जब 78 वाहनों के काफिले में 2,547 सीआरपीएफ जवान जम्मू के ट्रांजिट शिविर से श्रीनगर की ओर जा रहे थे।

घटना की निंदा करते हुए जेटली ने कहा कि इस नृशंस कृत्य के लिए आतंकियों को एक 'अविस्मरणीय सबक' सिखाया जाएगा।

जेटली ने ट्वीट कर कहा, "जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हमला आतंकवादियों का एक कायरतापूर्ण और निंदनीय कृत्य है। राष्ट्र शहीद जवानों को सलाम करता है और हम सभी शहीदों के परिवारों के साथ एकजुटता के साथ खड़े हैं। हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं। आतंकवादियों को उनके इस जघन्य कृत्य के लिए अविस्मरणीय सबक सिखाया जाएगा।"

Full View

Tags:    

Similar News