नायडू समिति ने प्रधानमंत्री को अंतरिम रपट सौंपी
नई दिल्ली ! डिजिटल भुगतान पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की अध्यक्षता वाली मुख्यमंत्रियों की समिति ने मंगलवार को अपनी अंतरिम रपट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंप दी।;
नई दिल्ली ! डिजिटल भुगतान पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की अध्यक्षता वाली मुख्यमंत्रियों की समिति ने मंगलवार को अपनी अंतरिम रपट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंप दी। समिति ने नकदी के बजाय डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए ढेरों सिफारिशें की हैं।
समिति द्वारा की गई सिफारिशों में व्यापारियों को डिजिटल भुगतान स्वीकार करने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से संभावित करों में राहत देना, माइक्रो एटीएम के लिए करों में प्रोत्साहन और अपनी आय के तय अनुपात में डिजिटल भुगतान करने वाले ग्राहकों को कर वापसी शामिल है।
समिति ने डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए दिशा-निर्देशों में भी बदलाव की सिफारिश की है।
यह समिति बीते वर्ष नोटबंदी की घोषणा के बाद नवंबर में गठित की गई थी। समिति का उद्देश्य पारदर्शिता लाने के लिए डिजिटल लेनदेन प्रणाली को प्रोत्साहन देना, वित्तीय समावेशन और इस संबंध में एक रूपरेखा तैयार करना था।