नागपुर: कोविंद कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद एक दिन की यात्रा पर आज सुबह नागपुर पहुंचे जहां वह कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-22 14:24 GMT
नागपुर। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद एक दिन की यात्रा पर आज सुबह नागपुर पहुंचे जहां वह कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। राज्यपाल सी विद्यासागर राव ,मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस ,केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने कोविंद की डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अगवानी की।
यहां अपनी पहली यात्रा पर आये राष्ट्रपति डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए दीक्षाभूमि गये। इसके बाद वह शांतिनाथ जैन मंदिर के लिए रामटेक रवाना हो गये।