नागालैंड: 7वें वेतन संशोधन लागू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन स्थगित
नागालैंड में ऑल स्टेट सर्विसेज एसोसिएश ने सातवें वेतन संशोधन(आरओपी) को लागू करने की मांग को लेकर आज से प्रस्तावित प्रदर्शन को अस्थायी तौर पर स्थगित कर दिया है;
कोहिमा। नागालैंड में ऑल स्टेट सर्विसेज एसोसिएश ने सातवें वेतन संशोधन(आरओपी) को लागू करने की मांग को लेकर आज से प्रस्तावित प्रदर्शन को अस्थायी तौर पर स्थगित कर दिया है।
एक वक्तव्य के अनुसार नागालैंड राज्य सेवा कर्मचारी परिसंघ(सीएएनएसएसइए) के अध्यक्ष ने जानकारी दी कि यह निर्णय कल कोहिमा में कैबिनेट उप-समिति और अखिल राज्य सेवा संगठनों के पदाधिकारियों के बैठक के बाद लिया गया।
कैबिनेट की उप समिति ने बैठक में आश्वासन देते हुये कहा कि सातवें वेतन संशोधन(रोप) से संबंधित सभी मुद्दों को शीघ्र ही राज्य कैबिनेट में गंभीरता से उठाया जायेगा।
इसके बाद एक संयुक्त बैठक की गयी जिसमें सरकार को इस निर्णय के बारे में तुरंत जानकारी देने को कहा गया।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि एसोसिएशन के सभी अधिकारी सीएएनएसएसइए के कांफ्रेंस हॉल में आगे की कार्य योजना पर विचार के लिये 23 मार्च को शाम चार बजे बैठक करेंगे।