नगालैंड छह महीने के लिए अशांत क्षेत्र घोषित
केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने समूचे नगालैंड को आज से अगले छह महीने के लिए ‘अशांत क्षेत्र’ घोषित किया;
By : एजेंसी
Update: 2019-12-30 18:53 GMT
नयी दिल्ली । केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने समूचे नगालैंड को आज से अगले छह महीने के लिए ‘अशांत क्षेत्र’ घोषित किया है।
मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी कर कहा है केन्द्र सरकार का मानना है कि समूचे नगालैंड में स्थिति ‘अशांत और खतरनाक ’ है और ऐसे में प्रशासन की मदद के लिए सशस्त्र सेनाओं का इस्तेमाल जरूरी है।
केन्द्र सरकार ने सशस्त्र सेना (विशेषाधिकार) अधिनियम 1958 की धारा 3 में निहित अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए नगालैंड को आज से अगले 6 महीने के लिए ‘अशांत क्षेत्र’ घोषित किया है।
नगालैंड में सशस्त्र सेना (विशेषाधिकार) अधिनियम लंबे समय से लागू है।