नड्डा और शाह का एक दिवसीय राजस्थान दौरा आज, चुनावी बैठकों में लेंगे हिस्सा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक दिवसीय दौरे पर बुधवार को जयपुर आयेंगे;

Update: 2023-09-27 09:45 GMT

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक दिवसीय दौरे पर बुधवार को जयपुर आयेंगे।

प्रदेश भाजपा सूत्रों के अनुसार इस दौरान ये दोनों नेता भाजपा की विभिन्न बैठकों में भाग लेंगे। प्रदेश पदाधिकारियों से चर्चा के साथ ही चुनाव से संबंधित प्रदेश स्तरीय सभी विषयों पर भी चर्चा करेंगे।

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे के बाद भाजपा की चुनावी गतिविधियां और तेज हो गई है और अब बड़े नेताओं के दौरे शुरू हो गए ।

Full View

Tags:    

Similar News