उत्तर प्रदेश में नायब नाजिर गबन के आरोप में निलंबित
उत्तर प्रदेश में महोबा जिले की सदर तहसील के नायब नाजिर को सरकारी धनराशि के गबन के आरोप में दोषी पाए जाने पर निलंबित कर दिया गया;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-07 11:01 GMT
महोबा। उत्तर प्रदेश में महोबा जिले की सदर तहसील के नायब नाजिर को सरकारी धनराशि के गबन के आरोप में दोषी पाए जाने पर निलंबित कर दिया गया है।
उप जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने आज यहां बताया कि तहसील महोबा के खतौनी वितरण अनुभाग में तैनात नायब नाजिर कीर्ति गुप्ता द्वारा सरकारी फीस के रूप में आवेदकों से वसूली गई दो लाख 60 हजार 850 रुपये की धनराशि राजस्व विभाग के बैंक खाते में नहीं जमा की गई और न ही उसे रजिस्टर में ही अंकित किया गया।
उन्होंने बताया कि मामले का खुलासा होने पर जिलाधिकारी ने प्रकरण की जांच उप जिलाधिकारी और तहसीलदार की दो सदस्यीय समिति से कराई।
जांच में नायब नाजिर कीर्ति गुप्ता को दोषी पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया और उन्हें एसडीएम कार्यालय से सम्बद्ध किया गया है।