एन बीरेन ने की अमित शाह से मुलाकात

मणिपुर के नये मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह के साथ अपनी सरकार की नयी प्राथमिकताओं और पार्टी मामलों के बारे में आज बातचीत की;

Update: 2017-03-28 17:18 GMT

नयी दिल्ली।  मणिपुर के नये मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह के साथ अपनी सरकार की नयी प्राथमिकताओं और पार्टी मामलों के बारे में आज बातचीत की। 

सूत्रों ने बताया कि  सिंह ने  शाह से मुलाकात की और दोनों नेताओं ने मणिपुर में नयी सरकार की प्राथमिकताओं और पार्टी मामलों के बारे में विचार-विमर्श किया। 
भाजपा कार्यालय के ट्वीट में बताया गया कि मणिपुर के मुख्यमंत्री ने नयी दिल्ली में शाह के आवास पर उनसे मुलाकात की। मुख्यमंत्री बनने के बाद  सिंह पहली बार यहां आए हैं।

कल उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की थी।  इस बीच, सिंह ने लोकसभा में मानसिक स्वास्थ्य देखरेख विधेयक पारित होने पर श्री मोदी और केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा को एक ट्वीट में बधाई दी है। 

Tags:    

Similar News