रहस्यमयी परिस्थित में महिला सहित एक बच्चा लापता
कैंप थाना क्षेत्र से महिला सहित एक बच्चा रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गए;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-07-12 18:21 GMT
पलवल। कैंप थाना क्षेत्र से महिला सहित एक बच्चा रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गए । पुलिस ने महिला के पति व बच्चे के पिता की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है।
जांंच अधिकारी मनोज ने बताया की एक पीड़ित व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी पत्नी गत 7 जुलाई को बगैर कुछ बताए घर से कहीं चली गई। जिसकी काफी तलाश की गई। लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा।
वहीं दूसरे मामले में पलवल की पटवारी कालोनी निवासी असरफुल ने शिकायत दी है की उसका 10 वर्षीय लड़का राहुल घर के बहार गली में खेल रहा था जंहा से वह रहस्यमयी परिस्थितियों में गायब हो गया जिसकी काफी तलाश की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। पुलिस ने पीड़ित कि शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।