म्यांमार 3,600 से अधिक रोहिंग्याओं को वापस लाने को तैयार

म्यांमार ने आज कहा कि वह राखाइन राज्य में हुई हिंसा के दौरान देश छोड़कर बांग्लादेश में शरण लेने वाले 3600 से अधिक रोहिंग्या शरणार्थियों को वापस लाने के लिए तैयार;

Update: 2019-08-16 18:45 GMT

यांगून । म्यांमार ने आज कहा कि वह राखाइन राज्य में हुई हिंसा के दौरान देश छोड़कर बांग्लादेश में शरण लेने वाले 3600 से अधिक रोहिंग्या शरणार्थियों को वापस लाने के लिए तैयार है। दो साल पहले सैन्य नेतृत्व की कार्रवाई से हुई हिंसा के बाद म्यांमार के मुस्लिम अल्पसंख्यकों ने अपना देश छोड़ दिया था। 

म्यांमार के विदेश मंत्रालय में अंतर्राष्ट्रीय संगठनों और आर्थिक विभाग के महानिदेशक यू चैन एई ने एफे न्यूज से कहा कि उनका देश 22 अगस्त से प्रत्यावर्तन की प्रक्रिया के लिए तैयार है, बस उन्हें बांग्लादेश की सरकार से तारीख की पुष्टि किए जाने का इंतजार है। 

रिपोर्ट में कहा गया है कि यह कदम एक-डेढ़ साल बाद ऐसे समय में आया है, जब एक बड़े प्रत्यावर्तन के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन शरणार्थियों द्वारा अपने देश में लौटने से इनकार किया जा रहा है। उन्हें आशंका है कि वहां उनके साथ और अधिक हिंसा हो सकती है। 

रोहिंग्याओं का बड़े पैमाने पर पलायन 25 अगस्त 2017 से शुरू हुआ था। इस दौरान म्यांमार की सेना ने बांग्लादेश की सीमाओं से सटे राज्य राखाइन में विद्रोहियों को दबाने के उद्देश्य से कड़ी कार्रवाई शुरू की थी। 

Full View

Tags:    

Similar News