म्यांमार ने 14 दिनों के लिए बढ़ाई गिरफ्तार रायटर पत्रकारों की हिरासत अवधि
म्यांमार की एक अदालत ने देश की सरकारी गोपनीयता के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार रायटर के दो पत्रकारों की हिरासत अवधि और 14 दिनों के लिए आज बढ़ा दी;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-27 16:13 GMT
यंगून। म्यांमार की एक अदालत ने देश की सरकारी गोपनीयता के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार रायटर के दो पत्रकारों की हिरासत अवधि और 14 दिनों के लिए आज बढ़ा दी।
अधिकारियों ने मामले की जांच जारी रहने का हवाला देते हुए वा लोन और क्याव सू ओ की हिरासत अवधि बढ़ाये जाने की अदालत से अपील की थी।
इससे पहले इन्हें यहां अदालत में पेश किया गया और उन्हें अपने परिजनों, सहयोगियों एवं वकीलों से मिलने की अनुमति दी गयी। म्यांमार की पुलिस ने दोनों पत्रकारों को सरकारी गोपनीयता अधिनियम के तहत गत 12 दिसम्बर को गिरफ्तार किया था।
उल्लेखनीय है कि म्यांमार में सरकारी गोपनीयता अधिनियम के तहत अधिकतम 14 वर्ष के कैद की सजा का प्रावधन है।