मेरा पूरा ध्यान चार बार के विश्व विजेता के खिलाफ प्रतिद्वंद्विता पर: हेमिल्टन

चार बार के फॉर्मूला वन चैम्पियन लुइस हेमिल्टन ने कहा है कि 2017 का साल उनके लिए काफी अहम रहा है और उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी फरारी के ड्राइवर सेबास्टियन वेटल के खिलाफ अपने खेल को बेहतर करने की कोशिश;

Update: 2017-12-25 12:17 GMT

लंदन। चार बार के फॉर्मूला वन चैम्पियन लुइस हेमिल्टन ने कहा है कि 2017 का साल उनके लिए काफी अहम रहा है और उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी फरारी के ड्राइवर सेबास्टियन वेटल के खिलाफ अपने खेल को बेहतर करने की कोशिश की है।

मर्सिडीज के ड्राइवर हेमिल्टन ने 2017 सीजन का अंत 363 अंकों के साथ पहले स्थान पर रहकर किया है। वेटल ने इस सीजन का अंत 317 अंकों के साथ किया है। 

स्काई स्पोर्ट्स ने शनिवार को हेमिल्टन के हवाले से लिखा, "मेरा पूरा ध्यान इस बात पर था कि चार बार के विश्व विजेता के खिलाफ प्रतिद्वंद्विता कैसी करनी है।"

उन्होंने कहा, "मेरी नजरों के सामने, आगे-पीछे कोई और नहीं है, सिर्फ वही हैं और इसके लिए मैं हर सप्ताह अपनी कार के जरिए सबकुछ करूंगा।"

उन्होंने कहा, "अगर मैं नहीं जीतता तो वह जीतेंगे और वह लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहेंगे क्योंकि वह चार बार के विश्व विजेता हैं। मुझे उनसे बेहतर होने की जरूरत है और हर बार अपने खेल को आगे ले जाने की जरूरत है।"

हेमिल्टन के नाम सबसे ज्यादा पोल पोजीशन (72) हासिल करने का रिकार्ड है। उन्होंने कहा कि वह 2017 सीजन की शुरुआत से ही अच्छा प्रदर्शन करने को लेकर आश्वस्त थे।
 

Tags:    

Similar News