मेरी सांत्वना इस आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के साथ: पेप गार्डियोला
मैनचेस्टर सिटी के स्पेनिश कोच पेप गार्डियोला ने बार्सिलोना में हुए आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति अपनी सांत्वना प्रकट की है;
लंदन। मैनचेस्टर सिटी के स्पेनिश कोच पेप गार्डियोला ने बार्सिलोना में हुए आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति अपनी सांत्वना प्रकट की है। उन्होंने यह भी कहा है कि बार्सिलोना इस सदमे से उबरेगा और स्पेन अपनी सुंदरता फिर से दर्शाएगा।
एवर्टन के खिलाफ होने वाले मैच से पहले एक संवाददाता सम्मेलन में बार्सिलोना के कोच ने कहा, "मेरी सांत्वना इस आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के साथ है। इस सदमे से बार्सिलोना उबरेगा और स्पेन फिर से बाकी देशों को यह दर्शाएगा कि वह कितना सुंदर देश है।" गार्डियोला ने कहा, "मैं इस हमले से आहत हूं। मेरी सांत्वना इस हमले में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के साथ है।"
उल्लेखनीय है कि रैम्बलास में गुरुवार को एक वाहन द्वारा लोगों को रौंदे जाने की घटना में 13 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इसके कुछ ही घंटों बाद अगले दिन शुक्रवार तड़के कैम्ब्रिलस में वाहन से एक और हमला हुआ, जिसमें एक महिला की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए।