सर्जरी के बाद मेरी सबसे बड़ी जीत : मरे

पूर्व वल्र्ड नंबर-1 एंडी मरे ने यूरोपियन ओपन के पुरुष एकल वर्ग का खिताब जीतने के बाद कहा है कि हिप सर्जरी के बाद उनकी यह सबसे बड़ी जीता;

Update: 2019-10-21 13:40 GMT

एंटवर्प (बेल्जियम)। पूर्व वल्र्ड नंबर-1 एंडी मरे ने यूरोपियन ओपन के पुरुष एकल वर्ग का खिताब जीतने के बाद कहा है कि हिप सर्जरी के बाद उनकी यह सबसे बड़ी जीत है। मरे ने रविवार को स्विट्जरलैंड के स्टान वावरिंका को 3-6, 6-4, 6-4 से मात दे यह खिताब जीता और भावुक होकर रोने लगे।

बीबीसी ने मरे के हवाले से लिखा है, "मेरे लिए इस जीत के कई मायने हैं। मैं जिस स्थिति में था मैंने इसकी उम्मीद कभी नहीं की थी। मैं इस जीत से बेहद खुश हूं।"

2019 का आस्ट्रेलियन ओपन मरे के करियर का आखिरी टूर्नामेंट माना जा रहा था क्योंकि वह हिप में समस्या के कारण संन्यास को लेकर अपनी रणनीति बता चुके थे। 28 जनवरी को वह सर्जरी से गुजरे।

सर्जरी के बाद मरे ने एकल स्पर्धा में खिताब नहीं जीता था, लेकिन रविवार को उन्होंने इसकी कमी पूरी की। मरे को यह खिताब जीतने में दो घंटे 27 मिनट का समय लगा।

Full View

Tags:    

Similar News