मुजफ्फरपुर : सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना के मझौलिया चौक के निकट राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 28 पर सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2019-01-02 13:41 GMT
मुजफ्फरपुर। बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना के मझौलिया चौक के निकट राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 28 पर सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि मंझौलिया चौक के निकट तेज रफ्तार वाहन ने कल देर रात सड़क पार कर रहे एक युवक को कुचल दिया। इस दुर्घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद चालक वाहन सहित फरार हो गया।
सूत्रों ने बताया कि मृतक की तत्काल पहचान नही की जा सकी है। शव पोस्टमार्टम के लिये श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है।