खड़गे को चंदोलिया की सलाह मोदी जैसा बनना है तो कॉफी बेचें
भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियां भी गिनाईं। साथ ही कांग्रेस पर कई शब्दबाण छोड़े
कांग्रेस के वार पर भाजपा सांसद का पलटवार मोदी हर बार सोना बनकर उभरते हैं
- भारत की अर्थव्यवस्था चौथे पायदान पर जल्द तीसरे पर पहुंचने का दावा
- राहुल गांधी की बातों को गंभीरता से न लें चंदोलिया
- सनातन और विज्ञान ही देश को प्रगति के पथ पर ले जाएंगे
नई दिल्ली। भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियां भी गिनाईं। साथ ही कांग्रेस पर कई शब्दबाण छोड़े। उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भी ये सलाह दे डाली कि अगर उन्हें प्रधानमंत्री मोदी जैसा बनने का शौक है, तो वो कॉफी बेच लें।
योगेंद्र चंदोलिया ने कहा कि जब-जब कांग्रेस प्रधानमंत्री मोदी का तिरस्कार करती है, तब-तब वो सोना बनकर उभरते हैं। कांग्रेस अपनी ओछी मानसिकता का परिचय देते हुए प्रधानमंत्री के परिजनों के चाय बेचने का भी उपहास उड़ा चुकी है। अगर कांग्रेस को इतनी ही दिक्कत है तो मल्लिकार्जुन खड़गे कॉफी बेच लें। शायद वो ऐसा करके प्रधानमंत्री के बराबर पहुंच जाएं।
भाजपा सांसद ने कहा कि मनमोहन सिंह के शासन में भारत की अर्थव्यवस्था 11वें पायदान पर थी, जबकि आज हम चौथे पायदान पर आ चुके हैं और अगर सब कुछ सही रहा, तो मुझे यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि वह दिन दूर नहीं जब हम तीसरे पायदान पर भी आ चुके होंगे।
उन्होंने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की बातों की बातों को गंभीरता से नहीं लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कुछ भी बोल जाते हैं। वो आमतौर पर विदेश में भारत का अपमान करते हैं, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता।
इसके अलावा, योगेंद्र चंदोलिया ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर भी अपना रुख स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर ट्रंप को सही समय आने पर जवाब दिया जाएगा। हमारे प्रधानमंत्री अब राहुल गांधी से तो मशविरा नहीं लेंगे कि क्या बोलना और क्या नहीं। राहुल गांधी सिर्फ देश के लोगों को भड़काने का काम करते हैं।
वहीं, दिल्ली के किराड़ी में जलभराव की समस्या को लेकर भी चिंता प्रकट की। उन्होंने कहा कि दिल्ली में लंबे समय तक आम आदमी पार्टी की सरकार रही, लेकिन इन लोगों ने आज तक किराड़ी की दुर्दशा पर कोई ध्यान नहीं दिया। अब हमने अधिकारियों को इस संबंध में सख्त निर्देश देकर उनसे कहा है कि यहां पर पानी की निकासी की व्यवस्था की जाए। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने किराड़ी में जलभराव की समस्या के निराकरण के लिए 29 हजार करोड़ रुपए आवंटित करने का फैसला किया है। मुझे पूरा विश्वास है कि इसका सकारात्मक असर हमें धरातल पर देखने को मिलेगा।
भाजपा सांसद ने दावा किया कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी को कभी नेतृत्व का मौका नहीं मिलेगा। आज की तारीख में देश के हर सूबे में कांग्रेस की विश्वसनीयता पूरी तरह से समाप्त हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कभी ईवीएम का जिक्र करते हैं, तो कभी वोट चोरी के मुद्दे को उछालकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जा सकता। एसआईआर की प्रक्रिया के तहत फर्जी मतदाताओं को चिन्हित किया जा रहा है। इस प्रक्रिया के तहत महज पात्र मतदाताओं को ही मतदान का अधिकार दिया जाता है।
साथ ही उन्होंने सनातन धर्म को लेकर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म कोई आज का धर्म नहीं है। ये युगों-युगों से धर्म चलता हुआ आ रहा है। अगर हम अपनी पुरानी चीजों को देखे, तो उसमें विज्ञान झलक रहा है। सनातन और विज्ञान देश को प्रगति के पथ पर लेकर जाएगा।