मुजफ्फरपुर: 40 कार्टन विदेशी शराब बरामद
बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के सिंघैला गांव के निकट से आज पुलिस ने 40 विदेशी शराब बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है ।
By : एजेंसी
Update: 2017-08-08 11:18 GMT
मुजफ्फरपुर। बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के सिंघैला गांव के निकट से आज पुलिस ने 40 विदेशी शराब बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है । पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सूचना मिली थी कि सिंघैला -महना रोड पर एक ट्रक से शराब की खेप उतारी जा रही है ।
इसी आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर आलू लदे ट्रक में छुपाकर रखे गये 40 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है । बरामद शराब हरियाणा निर्मित है ।
सूत्रों ने बताया कि छापेमारी की भनक मिलते ही ट्रक का चालक फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने खलासी को गिरफ्तार कर लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है।