दिल का दौरा पड़ने से मुस्तफ़ा डोसा का निधन

 साल 1993 में मुंबई में हुए श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोटों के मामले के दोषियों में से एक मुस्तफा दोसा का बुधवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया;

Update: 2017-06-28 15:57 GMT

मुंबई। साल 1993 में मुंबई में हुए श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोटों के मामले के दोषियों में से एक मुस्तफा डोसा का बुधवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। सर जे.जे.अस्पताल के डीन टी.पी.लहाने ने आईएएनएस से कहा, "उच्च रक्तचाप, मधुमेह तथा दिल से संबंधित बीमारियों से जूझ रहे दोसा को बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान अपराह्न 2.35 बजे उसकी मौत हो गई।" 

उन्होंने कहा कि छाती में दर्द की शिकायत के बाद उसे बुधवार सुबह जेल वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां उसका उच्च रक्तचाप, मधुमेह तथा इससे संबंधित संक्रमण का इलाज चल रहा था।

मार्च 1993 में मुंबई में हुए सिलसिलेवार बम विस्फोट मामले में दोषी करार दिया गया दोसा सर्वोच्च न्यायालय से सजा के फैसले का इंतजार कर रहा था। विशेष लोक अभियोजक दीपक साल्वे ने मंगलवार को सजा को लेकर हुई बहस के दौरान विस्फोट में संलिप्तता के लिए दोसा को मौत की सजा देने की मांग की थी।

Tags:    

Similar News