तीन तलाक विधेयक पारित होने पर मुस्लिम महिलायें अत्याचार की शिकार होंगी: मायावती

बहुजन समाज पार्टी(बसपा) अध्यक्ष मायावती ने कहा है कि तीन तलाक विधेयक अगर वर्तमान स्वरूप में पारित होता है तो मुस्लिम महिलायें दोहरे अत्याचार की शिकार होंगी।

Update: 2018-01-05 18:13 GMT

लखनऊ।  बहुजन समाज पार्टी(बसपा) अध्यक्ष मायावती ने कहा है कि तीन तलाक विधेयक अगर वर्तमान स्वरूप में पारित होता है तो मुस्लिम महिलायें दोहरे अत्याचार की शिकार होंगी।

मायावती ने आज यहां जारी बयान में कहा है कि मुस्लिम महिलाओं से सम्बन्धित विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक-2017 में कई त्रुटिया है।

उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार के अड़ियल और अलोकतांत्रिक रवैये के कारण अगर यह विधेयक वर्तमान स्वरुप में पारित होकर कानून बन जाता है तो इससे मुस्लिम महिलायें दोहरे अत्याचार का शिकार होंगी और इससे उनका अहित होगा।

उन्होंने कहा कि तीन तलाक पर प्रतिबन्ध से सम्बन्धित कानून बनाने पर बसपा सहमत है, लेकिन वर्तमान विधेयक में सज़ा आदि का जो प्रावधान किया गया है।

तलाकशुदा मुस्लिम महिलाओं के लिये यह विधेयक और भी ज़्यादा बुरा है। उनके लिये यह नई समस्यायें पैदा करेगा। उनका जीवन काफी ज्यादा मुश्किल हो जायेगा और वे शोषण का शिकार होंगी।
 

Tags:    

Similar News