दशकों से मुस्लिम वोटों को च्यूइंगम की तरह चबाया जा रहा : अब्बास नकवी

भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने रविवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग द्वारा आयोजित 'अल्पसंख्यक अधिकार दिवस' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि दशकों से मुस्लिम वोटों को च्यूइंगम की तरह चबाया जा रहा है;

Update: 2022-12-19 03:35 GMT

लखनऊ। भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने रविवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग द्वारा आयोजित 'अल्पसंख्यक अधिकार दिवस' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि दशकों से मुस्लिम वोटों को च्यूइंगम की तरह चबाया जा रहा है। नकवी ने कहा कि 'वोट के ठेकेदारों' ने अल्पसंख्यकों के सामाजिक-आर्थिक और शैक्षिक सशक्तिकरण को 'हाईजैक' करने के लिए उनके खिलाफ 'क्रूर, सांप्रदायिक, आपराधिक साजिश' की है। नकवी ने कहा कि आज भारत सांप्रदायिकता के अभिशाप को कुचलकर समावेशी सशक्तिकरण का ध्वजवाहक बन गया है।

नकवी ने कहा कि मुस्लिम समुदाय के कुछ तबकों के आर्थिक, शैक्षणिक और सामाजिक पिछड़ेपन के लिए 'वोट के विश्वासघाती सौदागर' जिम्मेदार हैं। उन्होंने आगे कहा कि आज समय बदल गया है, माहौल बदल गया है और देश का मिजाज बदल गया है। उन्होंने कहा कि मोदी मैजिक के कारण राजनीति में बदलाव आया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में 'विश्वास के साथ विकास' के सकारात्मक माहौल से बहुसंख्यक समुदायों के साथ-साथ अल्पसंख्यक समुदायों को भी समान रूप से लाभ हुआ है।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद, यूपी अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी, भाजपा यूपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष बासित अली और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Full View

Tags:    

Similar News