गौ हत्या के विरोध में सड़कों पर उतरा मुस्लिम समाज

मुस्लिम बुद्धिजिवियों ने जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर गत दिनों झुंझुनूं के समसपुर रोड़ पर निर्मम तरीके से हुई गौ हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।;

Update: 2017-11-21 13:50 GMT

झुंझुनू। मुस्लिम वेलफेयर फ्रंट सोसाइटी के तत्वावधान में झुंझुनू शहर के मुस्लिम बुद्धिजिवियों ने जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर गत दिनों झुंझुनूं के समसपुर रोड़ पर निर्मम तरीके से हुई गौ हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

मुस्लिम समाज के लोगों ने बताया कि झुंझुनूं शहर हमेशा ही सांप्रदायिक सौहार्द शांति एवं आपसी भाईचारे की मिशाल रहा है, लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों ने इस माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की है। उन्होंने बताया कि जल्द से जल्द 

गो हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जाए। अलवर में पिछले दिनों उमर की गौरक्षकों द्वारा हत्या के आरोपियों को भी मुस्लिम समाज ने गिरफ्तार करने के लिए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नाम पुलिस अधीक्षक एवं जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।

 

Tags:    

Similar News