सप्तगिरी पार्क में हुई संगीत संध्या

स्थानीय बीएसपी सप्तगीरी पार्क में संगीत संध्या का आयोजन किया जा रहा है;

Update: 2018-05-07 16:04 GMT

दल्लीराजहरा।  स्थानीय बीएसपी सप्तगीरी पार्क में संगीत संध्या का आयोजन किया जा रहा है। 

 जिसकी शुरूवात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीजीएम तपन सूत्रधार ने की।  संध्या कालीन इस कार्यक्रम में नगर के कलाकरों को अपने प्रतिभ दिखाने का अच्छा मौका मिलेगा।

आयोजन के इस पहली कड़ी में बीएसपी हायर सेकेण्ड्री स्कूल के बच्चों ने रंगारग प्रस्तुति दे कर लोगों का मनमोह लिया। 


 

Tags:    

Similar News