मुर्शिदाबाद बस हादसे पर राज्यसभा में मौन श्रद्धांजलि दी गई
राज्यसभा में आज पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद बस में मारे लोगों को मौन श्रद्धांजलि दी गयी।;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-02 12:55 GMT
नयी दिल्ली। राज्यसभा में आज पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद बस में मारे लोगों को मौन श्रद्धांजलि दी गयी।
उप सभापति पी जे कुरियन ने सुबह सदन की कार्यवाही शुरु करते हुए सदस्यों को मुर्शिदाबाद बस हादसे की जानकारी दी। इसके बाद सदस्यों ने हादसे में मारे गए लोगों को खड़े होकर मौन श्रद्धांजलि दी और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद जिले के दौलताबाद में सोमवार सुबह एक बस पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए नहर में जा गिरी। इस घटना में कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई।