डेविस कप में नहीं खेलेंगे मरे

 विश्व के शीर्ष वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे अगले माह कनाडा में होने वाले डेविस कप में नहीं खेलेंगे।;

Update: 2017-01-24 16:58 GMT

लंदन।  विश्व के शीर्ष वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे अगले माह कनाडा में होने वाले डेविस कप में नहीं खेलेंगे। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, आस्ट्रेलियन ओपन में मिली हार से ब्रिटेन के स्टार खिलाड़ी मरे अब तक प्रभावित हैं और इससे निकलने के लिए उन्हें थोड़े समय की जरूरत है।

आस्ट्रेलियन ओपन में पुरुष एकल वर्ग के चौथे दौर में मरे उलटफेर का शिकार हुए। विश्व के 50वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी मिशा जवेरेव ने मरे को 7-5, 5-7, 6-2, 6-4 से मात देकर टूर्नामेंट से बाहर किया था।

मरे की अनुपस्थिति में अब ओटावा में तीन फरवरी से शुरू हो रहे डेविस कप में डान इवांस और काइल एडमंड एकल वर्ग के मुकाबले खेलेंगे। 'बीबीसी स्पोर्ट' को दिए एक बयान में ब्रिटेन के कप्तान लियोन स्मिथ ने कहा, "उन्हें बेहद निराशा भरी स्थिति से गुजरना पड़ रहा है। यह अभी की स्थिति नहीं है, पिछले साल दिसम्बर से यह हो रहा है।"

लियोन ने हालांकि यह भी कहा है कि किसी भी चीज से उभरने के लिए अधिक समय नहीं मिलता है, क्योंकि अगले सत्र की तैयारी करनी होती है। इसलिए, समय लेकर प्रशिक्षण में वापसी करना महत्वपूर्ण है। 

Tags:    

Similar News