वाइस ऑफ फॉर्मुला-1 के नाम से मशहूर कमेंटेटर मरे वॉकर का निधन

वाइस ऑफ फॉर्मुला-1 के नाम से मशहूर कमेंटेटर मरे वॉकर का निधन हो गया;

Update: 2021-03-14 15:18 GMT

लंदन।  वाइस ऑफ फॉर्मुला-1 के नाम से मशहूर कमेंटेटर मरे वॉकर का निधन हो गया। वह 97 वर्ष के थे। ब्रिटिश रेसिंग ड्राइवर क्लब (बीआरडीसी) ने कहा, "बड़े दुख के साथ हमें यह बताना पड़ रहा है कि बीआरडीसी के सदस्य, दोस्त, सच्चे मोटरस्पोटर्स लेजेंड्स और देश के पसंदीदा कमेंटेटर मरे वाकर का निधन हो गया है।"

उन्होंने कहा, "जो कार्य मरे ने मोटरस्पोटर्स के लिए किए उसके लिए हम उन्हें धन्यवाद देते हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।"

फॉर्मुला-1 विश्व चैंपियन लुइस हेमिल्टन ने भी मरे को श्रद्धांजलि दी।

हेमिल्टन ने ट्वीट कर कहा, "मरे के निधन की खबर सुनकर दुख पहुंचा। मुझे याद है कि हम उनकी आवाज सुनकर बड़े हुए हैं। आपने खेल को अधिक रोमांचक और लुभावना बनाया था। आपकी आत्मा को शांति मिले।"

मरे ने 1949 में बीबीसी के लिए पहली बार ग्रां प्री में कमेंट्री की थी।

Tags:    

Similar News